¡Sorpréndeme!

Sihore News: पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को किया आग के हवाले | MP News

2022-09-24 11,750 Dailymotion


#sihorenews #mpnews #familydispute
मध्य प्रदेश के सीहोर में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। पारिवारिक विवाद में एक महिला को पति ने जिंदा जलाने की कोशिश की। पति ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी भाग गया। चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाई। महिला को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर किया गया है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने देवास से पति को गिरफ्तार कर लिया है।